Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jul 23, 2012 - 20:18:46 PM


Title - श्रमिक और बापूधाम एक्सप्रेस अब मुजफ्फरपुर तक
Posted by : greatindian on Jul 23, 2012 - 20:18:46 PM

रेलवे ने सोमवार को श्रमिक एक्सप्रेस और बापूधाम एक्सप्रेस अब मुजफ्फरपुर तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया है. बलसाडसोनपुर एक्सप्रेस 19051-19052 तथा मुडुआडीह-मोतिहारी बापूधाम एक्सप्रेस 12538-12537 का मार्ग विस्तार करने का निर्णय लिया है. अब यह गाडियां सोमवार से मुजफ्फरपुर तक चलाई जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 19052 श्रमिक एक्सप्रेस बलसाड से 19.40 बजे चलकर तीसरे दिन 07.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 19052 श्रमिक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, 19.50 बजे चलकर तीसरे दिन 05.20 बजे बलसाड पहुंचेगी.

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 12538 बापूधाम एक्सप्रेस मंडुआडीह से 07.50 बजे चलकर 17.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

उन्होंने कहा कि 12537 बापूधाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06.00 बजे मुडुआडीह पहुंचेगी.