Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 28, 2012 - 15:20:00 PM


Title - शताब्दी में करते हैं सफर, तो मिलने वाली है बहुत जल्द बड़ी खुशी
Posted by : railgenie on Jul 28, 2012 - 15:20:00 PM

भोपाल। नई दिल्ली और भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों में जल्द की कुछ परिवर्तन दिखाई देगा। टूटे हुए कांच बदले जाएंगे। कोच के अंदर मिलने वाली यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा।दिल्ली के डीआरएम एके सचांद ने बताया कि एक पखवाड़े के बाद शताब्दी एक्सप्रेस के सभी कोचों के मेंटेनेंस सहित कई अन्य कार्य करने जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आखिरी दौर में है। टेंडर फाइनल होते ही यह काम शुरू किए जाएंगे।

यह काम होगा
कोच विंडो सहित अंदर के सभी टूटे हुए कांच बदलेंगे। पुरानी डिजाइन के डिस्पेंसर भी बदल दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को नए लुक वाले डिस्पेंसर तथा अच्छी खुशबू वाले लिक्विड सोप उपलब्ध होंगे। जिन कोच की मैटिन फट गई अथवा खराब हुई है, उन्हें बदलकर आग नहीं पकड़ने वाली नई तकनीक की एक्रिलिक मैटिन लगाई जाएंगी। हालांकि सभी कोच की मैटिन बदलकर एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा। एंटरटेनमेंट सिस्टम के लिए फिर टेंडर-दिल्ली के डीआरएम के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों में टीवी एंड एंटरटेनमेंट सिस्टम के लिए एक पखवाड़े के भीतर फिर से टेंडर बुलाए जाएंगे। टीवी एंड एंटरटेनमेंट सिस्टम के लगने से यात्रियों का मनोरंजन भी होगा।