Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 17:10:08 PM


Title - विधानसभा चुनाव से पहले यूपी पर बरस रही ट्रेनों की सौगात
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 17:10:08 PM

अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए यूपी पर रेलवे की कुछ ज्यादा ही कृपा बरस रही है| पिछले ढाई साल से बीजेपी केंद्र के नेतृत्व में है और तबसे लेकर अबतक ५७ नई ट्रेनें दे चुका और इसके बाद भी अभी नौ और नई ट्रेनों की घोषणा अभी बाकी है|
रेलवे के अनुसार लोगों की मांग को देखते हुए नई ट्रेनों की घोषणा हो रही है| हाल ही में गोरखपुर से आनंदविहार के लिए भारत की पहली हमसफ़र ट्रेन चलेगी जिसके वातानुकूलित एसी -३ डिब्बों थोड़े अलग तरीके से बनाये गए है और आंतरिक सज्जा भी साधारण डिब्बों से अलग है| इस ट्रेन में यात्री सुरक्षा दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी लगे होंगे |
इस ट्रेन के अलावा आगे कुछ दिनों में जो ट्रेनें चलने जा रही है वो हैं -
गोर्रखपुर-पनवेल, गोरखपुर-बंदर ट्रर्मिनस, गोरखपुर-बादशाहनगर इंटरसिटी, जौनपुर-बंदर ट्रर्मिनस, बलिया-आनंदविहार, गाजीपुर-कोलकाता, मुगलसराय-निजामुद्दीन वाया मथुरा