Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Oct 01, 2013 - 18:00:03 PM


Title - विजयबहादुर की समझदारी, टला रेल हादसा
Posted by : AllIsWell on Oct 01, 2013 - 18:00:03 PM

सैदपुर (गाजीपुर) : रावल गांव के विजय बहादुर राम की समझदारी से सोमवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। चटकी रेल पटरी देख उन्होंने आनन-फानन लाल गमछा दिखाकर मालगाड़ी रोक दी।
विजयबहादुर सुबह शौच के लिए निकले। वह रावल रेलवे गेट की ओर जा रहे थे कि तभी उनकी नजर रेलवे गेट के पूरब ओर टूटी रेलवे पटरी पर पड़ी। इसी बीच मालगाड़ी आती दिखाई पड़ गई। उन्होंने बिना समय गंवाये लाल गमछे की व्यवस्था की और चालक को दिखा कर रुकने का इशारा किया। चालक संतोष ने तत्काल ट्रेन रोक दी, नीचे आकर देखा तो पटरी बीच से अलग हो चुकी थी। इसके बाद संतोष ने स्टेशन मास्टर रवींद्र प्रसाद को जानकारी दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पीडब्ल्यूवाई दिवाकर कर्मचारियों के साथ पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत कराई। तब जाकर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ग्रामीण की मुस्तैदी से हादसा होने से बच गया।