Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jul 09, 2012 - 18:00:11 PM


Title - रेलवे स्टेशन पर युवकों ने की जलसेवा 9448920
Posted by : puneetmafia on Jul 09, 2012 - 18:00:11 PM

जागरण संवाद केंद्र, करनाल : कलंदरी गेट और मुगला मोहल्ला के युवकों ने रेलवे स्टेशन पर ठडे जल की सेवा कर यात्रियों की प्यास बुझाई। युवाओं ने स्टेशन पर बैठे यात्रियों के साथ ही ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का भी ठड जला पिला कर कंठ तर किया।

युवा सतीश गिरोत्रा, दीपक छाबड़ा, वरुण गुलाटी, विशाल गिरोत्रा, मोहित अरोड़ा, अमित, मनीष गिरोत्रा, नीतिन, चिराग, राजू, राजन और गौरव खुराना ने बताया कि वह एक महीने से हर रविवार जल सेवा कर रहे है। ऐसी सेवा करने की प्रेरणा उन्हे अपने माता-पिता से मिली है। उनका कहना था कि कई बार जब उन्हें यात्रा के दौरान जल की जरूरत पड़ी तब उन्हे अहसास हुआ कि जल कितना जरूरी है। इसके बाद से इन युवकों ने निरतर जल सेवा शुरू कर दी।