Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Sep 30, 2013 - 21:00:25 PM


Title - रेलवे स्टेशन पर अब और तड़पाएगी बिजली
Posted by : eabhi200k on Sep 30, 2013 - 21:00:25 PM

प्रतापगढ़। रेलवे स्टेशन पर अब बिजली के लिए कर्मचारियों व यात्रियों को और परेशानी उठानी पड़ेगी। बिजली जाने के थोड़ी देर बाद चलने वाला जनरेटर अब घंटों बाद चलेगा। आरक्षण व सीटीई कार्यालय में यूपीएस लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
स्टेशन पर बिजली देने के लिए रेलवे, विद्युत विभाग से बिजली खरीदता है। इसके साथ ही बिजली न रहने पर जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की जाती है। खासतौर से आरक्षण काउंटर और सीटीई कार्यालय में विद्युत आपूर्ति जरूरी हो जाती है। कंप्यूटर बंद होते ही जनरेटर चलाने का फरमान आ जाता है। इसका लाभ कई अन्य विभागों के साथ प्रतीक्षालय के यात्रियों को भी मिल जाता है। खर्च बचाने के लिए अब रेलवे आरक्षण काउंटर व सीटीई कार्यालय में यूपीएस लगाने जा रहा है। इसमें लगी बैट्री आरक्षण काउंटर को कम से कम चार घंटे का बैकअप देगी। उधर सीटीई कार्यालय में भी यूपीएस के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों के आने जाने की जानकारी दी जाएगी। इन दोनों कार्यालयों में विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित होने के कारण जनरेटर चलाने की जरूरत बहुत ही कम पड़ेगी। विशेष परिस्थितियों में जनरेटर चलाया जाएगा। इसके चलते अब स्टेशन के अन्य कार्यालयों को बिजली न रहने पर विद्युत आपूर्ति नहीं की जाएगी। यही नहीं प्रतीक्षालय में रुकने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।