Indian Railways News => Topic started by messanger on Oct 06, 2013 - 11:59:18 AM


Title - रेलवे स्टेशन की यार्ड नए सिरे से होगी तैयार
Posted by : messanger on Oct 06, 2013 - 11:59:18 AM

अमृतसर रेलवे स्टेशन की खस्ता हो चुकी यार्ड को ट्रैक पर लाने के लिए रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस गंभीर हो गया है। डी-रेलमेंट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। यार्ड के नवनिर्माण के लिए फिरोजपुर रेल डिवीजन व स्थानीय अधिकारियों से विचार चर्चा के लिए बड़ौदा हाउस से चीफ ट्रैफिक प्लानिंग मैनेजर (सीटीपीएम) संजय मिश्रा शनिवार को विशेष रूप से अमृतसर पहुंचे।
सीटीपीएम संजय मिश्रा शनिवार सुबह विशेष बोगी के जरिए अमृतसर आए। उन्होंने सुबह रेलवे स्टेशन के एसएस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें रेल यार्ड के नवनिर्माण के लिए तैयार नक्शे पर अधिकारियों के विचार लिए। इसमें अमृतसर के असिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर अशोक सिंह सलारिया, एसएस विमल कुमार, सीनियर डिवीजनल इंजीनियर एनपीएस बग्गा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नक्शा हो चुका है तैयार
अमृतसर के एटीएम अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि खस्ता हाल यार्ड की दशा सुधारने के लिए विभाग ठोस कदम उठाने जा रहा है। यार्ड नए सिरे तैयार होगा। इसके लिए नक्शा भी तैयार हो चुका है। यार्ड में रेल ट्रैक को उखाड़ नया ट्रैक बिछाया जाएगा। यार्ड का पूरी तरह से कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। सलारिया ने कहा कि नक्शे पर सीटीपीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मोहर लगने के बाद आने वाले दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यार्ड में आधुनिक पावर हाउस भी बनेगा।
रेल यार्ड का निरीक्षण किया
यार्ड के नक्शे पर विचार करने के बाद सीटीपीएम संजय मिश्रा ने यार्ड का निरीक्षण किया। बता दें कि इस यार्ड का निर्माण देश की आजादी से पहले किया गया था। उसके बाद इसमे कोई बदलाव नहीं किया गया। यार्ड को तैयार हुए 99 वर्ष हो चुके हैं।