Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Oct 03, 2013 - 15:00:10 PM


Title - रेलवे विजिलेंस की टीम ने टिकट दलाल दबोचा
Posted by : eabhi200k on Oct 03, 2013 - 15:00:10 PM

पानीपत : रेलवे विजिलेंस की टीम ने बुधवार को पानीपत स्टेशन पर छापा मारा। रेलवे टिकट का मोलभाव करते हुए एक दलाल को मौके पर धर दबोचा। रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात एक रेलकर्मी के हिसाब में गड़बड़ी मिली। विजिलेंस छापे की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

विजिलेंस की टीम सुबह लगभग 10.30 बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस से पानीपत स्टेशन पहुंची। टीम में शामिल विनोद व रियाज अहमद ने सर्वप्रथम बुकिंग कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक रिजर्वेशन काउंटर का चुकता हिसाब सही नहीं पाया, जो पैसे कम मिले ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी से उसका चुकता करा लिया। रेलकर्मी को विभागीय चार्जशीट थमाने की बात कही जा रही है। विजिलेंस टीम ने बुकिंग कार्यालय के रिकार्ड भी चेक किए। रिजर्वेशन कतार में खड़े टिकट दलालों को जैसे ही छापे की भनक लगी वे फौरन वहां से भाग गए। एक टिकट दलाल रमेश को मौके पर मोलभाव करते धर दबोचा। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत टिकट दलाल पर मामला दर्ज कर लिया।

दो वेंडर दबोचे

विजिलेंस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में स्टेशन परिसर में दो वेंडर दबोचे गए। अवैध तरीके से खानपान बेचने के आरोप में वेंडरों पर रेलवे एक्ट 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। टिकट दलाल व वेंडरों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।