Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 25, 2012 - 12:01:04 PM


Title - रेलवे वाशिंग लाइन क्लीयर
Posted by : railgenie on Jul 25, 2012 - 12:01:04 PM

लंबे इंतजार के बाद हिसार रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। बीकानेर मंडल के आदेश पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने वाशिंग यार्ड के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट के बाद बीकानेर मंडल की निर्माण शाखा के अधिकारियों ने सर्वेक्षण भी कर लिया है। वाशिंग यार्ड बनने से हिसार रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का आवागमन बढ़ने की आस है।

वाशिंग लाइन को लेकर पिछले 10 सालों से मांग उठ रही थी। नगर के विभिन्न संगठनों व राजनीतिक नुमाइंदों ने उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक व बीकानेर मंडल के डीआरएम को अनेक बार ज्ञापन देकर मांग की थी। रेलवे ने स्टेशन के नवीकरण के साथ ही वाशिंग यार्ड के प्रस्ताव को भी मान लिया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार वाशिंग यार्ड के लिए सर्वेक्षण के दौरान स्टेशन से भिवानी की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर तेल डिपो के नजदीक यार्ड निर्माण की जगह निश्चित की गई। वाशिंग यार्ड के लिए रेलगाड़ियों की डिब्बों सहित लंबाई के आधार पर शेड निर्माण किए जाएंगे।

बाक्स

24 बोगियों का बनेगा शेड

रेलगाड़ी में अधिकतम 24 डिब्बों को ध्यान में रखते हुए शेड का निर्माण किया जाएगा। इसमें वाशिंग के अलावा कैरिज व इलेक्ट्रिक शाखा होंगी। रेलगाड़ियों की वाशिंग के अलावा मेंटीनेंस का भी प्रबंध होगा।

बाक्स

वाशिंग लाइन प्रस्तावित दो नक्शे भेजे

रेलवे स्टेशन के सभी विभागाध्यक्षों की स्वीकृति से दो स्थानों के नक्शे रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं। इनमें तेल डिपो के सामने व उससे आधा किलोमीटर दूरी का स्थान तय किया गया है। इन नक्शों में वाशिंग लाइन, कैरिज व इलेक्ट्रिक शेड दर्शाए गए हैं।

बाक्स

कालिंदी एक्सप्रेस की मिलेगी सुविधा

वाशिंग लाइन बनने के बाद भिवानी से कानपुर चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का विस्तार हिसार तक हो जाएगा। इसके अलावा एकता एक्सप्रेस भी हिसार तक आने की उम्मीद है। इससे भिवानी से कालका तक चलने वाली एकता एक्सप्रेस की सुविधा हिसार वासियों को नसीब होने की भी आस है। माना जा रहा है कि रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर, राजगढ़ व बठिंडा तक गाड़ियों का रुख वाशिंग लाइन बनने के बाद हिसार के लिए चलाना आसान हो जाएगा।

बाक्स

वाशिंग लाइन लिए पानी उपयुक्त

वाशिंग लाइन के लिए निर्धारित किए गए दोनों स्थानों का पानी भी उपयुक्त बताया जा रहा है। इन स्थानों के भूजल का भी जायजा लिया गया है। इससे वाशिंग लाइन का रास्ता साफ हो गया है।

एक से डेढ़ साल में होगा निर्माण पूरा

बीकानेर मंडल के अभियंता वीरेंद्र सिंह का कहना है कि वाशिंग लाइन निर्माण के लिए स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर नक्शे व प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। अब वाशिंग लाइन के बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट को हरी झंडी मिलते ही वाशिंग लाइन का काम शुरू होगा तथा निर्माण में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा।