Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Sep 23, 2013 - 02:55:34 AM


Title - रेलवे लाइन के सर्वे से जगी उम्मीद
Posted by : nikhilndls on Sep 23, 2013 - 02:55:34 AM

सुलतानपुर से ऊंचाहार के लिए रेलवे लाइन का सर्वे किया गया। रेलवे व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। इससे लोगों में रेल लाइन की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है।
क्षेत्र के अठेहा, कुम्ही डीहा, सेमरा, पूरे बख्शी, बडहुआ व ननौती से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के लिए विभागीय अधिकारी व राजस्व कर्मी पहुंचे। टीम ने अठेहा में गौरीगंज रोड पर सेमरा के पूर्व रेलवे स्टेशन के निर्माण का भी सर्वे किया। इस सर्वे से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनमें इस बात को लेकर खुशी है कि जहां एक ओर ट्रेन से आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। लोगों ने इसके लिए सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह व स्थानीय विधायक प्रमोद तिवारी के प्रयास की सराहना की।