Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Oct 05, 2013 - 16:00:05 PM


Title - रेलवे ने किराया बढ़ाया, सोमवार से महंगा होगा सफर
Posted by : RailXpert on Oct 05, 2013 - 16:00:05 PM

विशेष संवाददाता।। नई दिल्ली डीजल के दामों में वृद्धि के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने यात्री किराए एवं मालभाड़े में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यात्री किराए में 2 पर्सेंट जबकि मालभाड़े में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ यात्री किराया 7 अक्टूबर से, जबकि मालभाड़ा 10 अक्टूबर से लागू होगा।

रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक, यात्री किराए में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी श्रेणियों में बढ़ोतरी की गई है, जबकि पैसेंजर गाड़ियों में फर्स्ट क्लास का ही किराया बढ़ेगा। रेलवे की महानगरीय सेवाओं में भी सेकंड क्लास के किराए नहीं बढ़ाए जाएंगे। सेकंड क्लास के मासिक पास का भी किराया नहीं बढ़ेगा। लेकिन, इन ट्रेनों में प्रथम श्रेणी में चलने वालों को अब 2 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा।

बता दें कि गुरुवार को ही रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने किराया बढ़ाने के संकेत दिए थे। डीजल की महंगाई को एडजस्ट करने के आधार पर किराए बढ़ाने का प्रस्ताव रेल बजट में किया गया था। तब रेल मंत्री ने कहा था कि इस आधार पर साल में 2 बार किराया बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
इसको आप इस रूप में भी समझ सकते हैं। यात्रियों को आने वाले सोमवार से 1 हजार रुपये के टिकट के लिए 20 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। बढ़ा हुआ किराया उस अडवांस यात्रा पर भी लागू होगा, जो 7 अक्टूबर या उसके बाद की जाएगी।