Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Jul 29, 2012 - 18:00:51 PM


Title - रेलवे द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
Posted by : Jitendar on Jul 29, 2012 - 18:00:51 PM

इसलामपुर (नालंदा)  : रेल संरक्षा संगठन एवं मंडल सांस्कृतिक संघ के पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के सौजन्य से शुक्रवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पर रेल यात्रियों के सुरक्षा के सवाल पर जनजागरण हेतु नुक्कड़ नाटक आप सोचते क्यों नहीं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों कलाकारों ने सैकड़ों यात्रियों की उपस्थिति में नशाखुरानी गिरोह का शिकार अकारण चैन पुलिंग से होने वाले परेशानियां, ज्वलनशील पदार्थ ले जाने से होने वाली दुर्घटनाओं एवं रेल पटरी को पार करने की कोशिश में अकारण जान गंवाने जैसे संवेदनाओं की ओर यात्रियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इससे बचने की सलाह दी। इस अवसर पर संतोष पांडे, राकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, पवन कुमार, अभय सौरभ सहित स्थानीय रेलवे पदाधिकारी मौजूद थे।