Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 18:15:59 PM


Title - रेलटेल पहुंचाएगा देश के दूर दराज के गावों में तेज़ रफ़्तार इन्टरनेट
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 18:15:59 PM

रेलवे का टेलीकॉम पिएसयू रेलटेल और गूगल की साझेदारी ने देश के 400 स्टेशनों पर तेज़ रफ़्तार डाटा कनेक्टिविटी को 2018 तक देने का वायदा तो किया है पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु चाहते हैं की रेल टेल बिना किसी साझेदारी के देश के हर उस गाँव को डाटा कनेक्टिविटी दे जहाँ अभी बुनियादी सुविधाएं ही पहुंची हैं|
भारत के विशाल स्वरुप की वजह से अभी हर जगह डाटा कनेक्टिविटी दे पाना सरकार के लिए संभव नहीं हो सका है पर रेलटेल जिसके पास पहले से ही पूरे-भारतवर्ष में बुनियादी फाइबर-ऑप्टिक का ढांचा है, वो ये काम कर सकता है|
सरकार का मानना हे की देश के गावों में बहुत बड़ी संख्या में युवा रहते हैं जुन्हें ये सुविधा मिलनी ही चाइये|
गूगल वाईस प्रेसिडेंट राजन आनंद ने कहा की रेलटेल के साथ साझेदारी काफी रोमांचक रहने वाली है क्योंकि जब हम 2018 तक पूरे 400 स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा स्थापित कर देंगे तो हमारी पहुँच उन 30 करोड़ भारतीयों तक आसान हो जाएगी जो इन स्टेशनों पर आते और जाते हैं|