Indian Railways News => Topic started by ConfirmTicket on Sep 25, 2013 - 17:55:32 PM


Title - यार्ड रिमॉडलिंग कार्य कल से, तैयारियां पूरी जीएम आज करेंगे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Posted by : ConfirmTicket on Sep 25, 2013 - 17:55:32 PM

गोरखपुर। यार्ड रिमाॅडलिंग का काम बृहस्पतिवार से शुरू करने के लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम केके अटल तैयारियों के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सीपीआरओ आलोक सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर विशेष हेल्प लाइन यूनिट स्थापित कर दी गई है। यात्रियों को गोरखपुर तक आने में दिक्कत न हो इसके लिए डोमिनगढ़ और कैंट स्टेशन पर छोटे वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशनों पर नोटिस बोर्ड के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की सूचनाएं दी जाएगी।
प्लेटफार्म पर 30 वेंडिंग यूनिट लगाई जाएगी ताकि यात्रियों को खानपान संबंधित असुविधा न होने पाए। नकहा एवं बस्ती से गोरखपुर कैंट के बीच स्थित सभी स्टेशनों पर 24 घंटे बुकिंग क्लर्क की ड्यूटी, नकहा, गोरखपुर कैंट, सहजनवां, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर उपलब्ध बुकिंग क्लर्क द्वारा रिफंड की व्यवस्था और अस्थाई रूप से कुलियों को प्रबंध होगा।


यह नंबर डायल करें
हेल्पलाइन यूनिट बनाई गई
जीएम के निर्देश पर यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान गाड़ियों के संचलन की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उप स्टेशन अधीक्षक/ वाणिज्य के कक्ष में एक विशेष हेल्प लाइन यूनिट स्थापित की गई है। सीपीआरओ ने कहा कि इस हेल्पलाइन पर यात्री सभी जानकारियां ले सकेंगे।


आज और कल टर्मिनेट होने वाली ट्रेन
25 सितंबर को थावे-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन को कप्तानगंज स्टेशनर पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। मंडुवाहीह गोरखपुर पैसेेंजर ट्रेन में प्रथम श्रेणी एवं शयनयान कोच नहीं लगाया जाएगा। 26 सितंबर को थावे-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन कप्तानगंज स्टेशन, नौतनवां गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी नकहा जंगल स्टेशन, मुजफ्फरपुर गोरखपुर सवारी गाड़ी गोरखपुर कैंट पर टर्मिनेट की जाएगी।
दो


ट्रेनें कल निरस्त रहेेंगी
26 सितंबर को
छपरा से गोरखपुर और गोरखपुर से नौतनवां के बीच चलने वाली इंटरसिटी निरस्त रहेंगी।
•डोमिनगढ़ और कैंट स्टेशन पर वाहनों की व्यवस्था
•सभी स्टेशनों पर 24 घंटे बुकिंग क्लर्क की ड्यूटी
•0551-2200188
0551-2202618
0551-2201839
0551-2200941