Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 12:36:00 PM


Title - यात्रा इन्शुरन्स की तर्ज पर अब जल्द ही एक रूपए में एम्बुलेंस
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 12:36:00 PM

रेलवे टिकटके इन्शुरन्स की तर्ज पर अब आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस भी आपको जल्द ही किसी भी स्टेशन मर मिल सकेगी| अगर आप आईआरसीटीसी सी टिकट बुक करते हैं तो 92 पैसे में आप अपना इन्शुरन्स भी करा सकते हैं जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आपको दस् लाख तक का कवर प्रदान करता है, इसी तरह एक रूपए में आप अपने लिए किसी आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस भी बुक कर सकते हैं|
रेलवे जल्द ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करने की तैयारी कर रहा है| यात्रा इन्शुरन्स की सफलता के बाद रेलवे इस सेवा को लेकर और भी गंभीर है| इसके लिए निजी कंपनियों से भी बात चल रही है जो अस्पतालों में मरीज उपलब्ध कराती है|
इस सेवा का लाभ देने के लिए रेलवे यात्रा इन्शुरन्स की ही तरह टिकट बुक करते समय विकल्प देगा, अगर आप एम्बुलेंस का भी विकल्प चुनते हैं तो आपको जो भी निर्धारित शुल्क होगा देना पड़ेगा, नहीं तो आप उसे छोड़ भी सकते हैं|
अभी की स्थिति में अगर कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो डॉक्टर खोजना पड़ता है, नहीं तो किसी बड़े स्टेशन का इंतज़ार करना पड़ता है जिससे कभी कभी गंभीर परेशानी खड़ी हो जाती है|
रेलवे इसे कमाई का भी अच्छा स्रोत मान रहा है|