Indian Railways News => Topic started by irmafia on Oct 07, 2013 - 14:58:41 PM


Title - मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, रेललाइन बाधित
Posted by : irmafia on Oct 07, 2013 - 14:58:41 PM

पाकुड़: हावड़ा-मालदा रेलखंड पर स्थित तिलभीट्टा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में रविवार की सुबह तकरीबन 9:20 बजे एक मालगाड़ी के इंजन का दो पहिया पटरी से उतर गया। इससे दो पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रही।
इंजन पाकुड़ यार्ड से तिलभीट्टा लाया जा रहा था। इसका पहिया रेलवे लाइन में घसीटने के कारण एक्सेल काउंटर का ट्रेक डिवाइस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर केसी दास ने बताया कि किस तरह से इंजन बेपटरी हुई, नहीं पता। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना हावड़ा व रामपुर हाट के अधिकारियों को दे दी गई है। इधर सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों ने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन(एआरटी) को तुरंत तिलभीट्टा के लिए भेज दिया। उक्त गाड़ी के माध्यम से दिन के करीब 1 बजे इंजन की पहिया को पटरी पर लाया गया। इसके बाद इस रेल खंड पर परिचालन सामान्य हो गया। पहिया के बेपटरी होने से व‌र्द्धमान-मालदा पैसेंजर ट्रेन तकरीबन एक घंटा व रामपूरहाट गया पैसेंजर ट्रेन करीब 15 मिनट तक पाकुड़ रेलवे स्टेशन में रूकी रही। इसके अलावा अन्य सभी गाड़िया 10-15 मिनट बिलंब से चली। खबर मिलने पर रामपुरहाट के अधिकारी एइएन नरेन्द्र कुमार, एरिया ऑफिसर व एएमई घटना स्थल पर पहुंचे।