Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jul 09, 2012 - 12:00:19 PM


Title - मालगाड़ी रुकने से लगा जाम
Posted by : nikhilndls on Jul 09, 2012 - 12:00:19 PM

कानपुर : फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही मालगाड़ी को गुमटी नंबर पांच रेलवे क्रासिंग पर रोक देने से भीषण जाम लगा। गुरुवार सायं चार बजे फर्रुखाबाद की ओर से आ रही मालगाड़ी सिग्नल न मिलने से गुमटी क्रासिंग के पास रुक गई जिससे जरीब चौकी गेट नहीं खुल सका और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मालगाड़ी जाने के बाद जब रेलवे गेट खुला तो जल्दी निकलने के चक्कर में वाहन उलझ गए। इससे 80 फिट रोड, जीटी रोड, पी रोड, कालपी रोड में जाम लग गया। ऐसे ही रामादेवी में जाम की सूचना पर एसपी ट्रैफिक ने पहुंचकर कई किमी तक लगे जाम को खुलवाया। दादानगर में निर्माणाधीन ब्रिज के पास भी दोनों ओर जाम लगा।