Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Jul 16, 2012 - 15:00:56 PM


Title - भोपाल-उज्जैन के बीच अब सौ की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
Posted by : riteshexpert on Jul 16, 2012 - 15:00:56 PM

भोपाल/उज्जैन. भोपाल-उज्जैन के बीच पूरे रेलवे ट्रैक पर अब ट्रेनों की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा तक हो गई है। इस सेक्शन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्री करीब 20 मिनट पहले भोपाल पहुंच सकेंगे। वहीं, भोपाल से इंदौर के बीच व्हाया उज्जैन चलाई जाने वाली डबल डेकर ट्रेन को भी इस सेक्शन में स्पीड के साथ चलाने में मदद मिल सकेगी। यह हुआ है पार्वती-बकतल सेक्शन में डबल ट्रैक का काम पूरा होने से।
पार्वती-बकतल सेक्शन का जो टुकड़ा सिंगल ट्रैक था, उसे डबल ट्रैक करने के बाद शनिवार से ट्रेनों की स्पीड 75 की बजाय 100 किमी प्रतिघंटा तक बढ़ गई है। इस रेलमार्ग को डबल ट्रैक करने काम अप्रैल में ही पूरा कर लिया गया था। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) पीएस बघेल ने गत 25 अप्रैल को सेक्शन का निरीक्षण किया। इसके बाद ट्रैक पर हाई स्पीड मेंटेन करने की ओके रिपोर्ट आने की उम्मीद थी, जो हाल ही में आ गई। गौरतलब है कि भोपाल-उज्जैन के बीच इस सेक्शन में एक दर्जन से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जिनमें रोजाना करीब 10 हजार यात्री सफर करते हैं।
अब तक ये थी परेशानी
भोपाल-उज्जैन रेलमार्ग के पार्वती-बकतल के बीच पहले सिंगल ट्रैक था। इस कारण दोनों ओर से आने वाली ट्रेनें एक साथ वहां से नहीं निकल पाती थीं। दूसरी ट्रेन के निकलने के बाद ही पहली ट्रेन गुजरती थी। इससे कई बार ट्रेनें लेट हो जाती थीं।
पार्वती-बकतल सेक्शन के बीच डबल ट्रैक शुरू हो जाने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ गई है। शनिवार से इस ट्रैक पर 100 किमी प्रतिघंटा तक की स्पीड से ट्रेन चलाई जा सकती है।
प्रदीप शर्मा,पीआरओ, रतलाम रेल मंडल पश्चिम रेलवे