Indian Railways News => Topic started by sushil on Sep 26, 2013 - 14:55:49 PM


Title - बारिश ने रद्द कराई पश्चिम रेलवे की 18 ट्रेन
Posted by : sushil on Sep 26, 2013 - 14:55:49 PM

पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. वडोदरा मंडल के वडोदरा-सूरत खंड में पालेज, नबीपुर, सायन तथा गोथनगाम में बाढ़ तथा भारी जल-जमाव के कारण बुधवार को लम्बी दूरी की कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा, जबकि कुछ गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. जिसके कारण मुंबई आने वाली ट्रेनें लगभग 5 घंटे देर से पहुंचीं.

इस समस्या के कारण बुधवार को पश्चिम रेलवे की 18 ट्रेनें रद्द रहीं, जिनमें 8 मुंबई से तथा 2-2 ट्रेनें अहमदाबाद, सूरत एवं वलसाड से, जबकि 1-1 ट्रेन वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, महुवा तथा भावनगर से रद्द की गईं.

बुधवार को मुंबई से चलने वाली 12953 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, 12955 जयपुर एक्सप्रेस तथा 12216 गरीब रथ अपने निर्धारित समय के बजाए पुनर्निर्धारित समय पर चलाई गईं. साथ ही

12 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.wr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है तथा ट्रेन सूचना प्रणाली से भी प्राप्त की जा सकती है.