Indian Railways News => Topic started by greatindian on Oct 03, 2013 - 15:00:31 PM


Title - बंसल ने दिखाई अमृतसर-चंडीगढ़-लालकुआं एक्सप्रेस को हरी झंडी
Posted by : greatindian on Oct 03, 2013 - 15:00:31 PM

बहुप्रतीक्षित चंडीगढ़ लालकुआं एक्सप्रेस को बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सांसद पवन कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखाकर लालकुआं स्टेशन के लिए रवाना किया। इस ट्रेन के संबंध में रेल बजट में घोषणा की गई थी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रेलवे स्टेशन से अमृतसर-चंडीगढ़-लालकुआंएक्सप्रेस (14606) होती हुई चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से 5.55 बजे सवेरे चली और 10.20 बजे चंडीगढ़ पहुंची। चंडीगढ़ से इसे 10.30 बजे लालकुआं के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन अमृतसर से व्यास, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, जगाधरी, मुरादाबाद, काशीपुर होती हुई 20.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, इनमें थर्ड एसी के चार, चेयर कार के कुल तीन कोच, 13 स्लीपर कोच व दो ब्रेक वान होंगे। इस संबंध में पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जल्द से जल्द अन्य सुविधाएं मिलेंगी। अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कठवाल ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुके काम जल्द पूरे करवाने के लिए एक दो दिनों में टेंडर निकाला जाएगा। फंड की कमी नहीं है। जैसे ही ठेकेदार आएंगे काम आरंभ हो जाएगा।
सांसद ने बताया कि चंडीगढ़ से इस ट्रेन को लेकर 31 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। इस ट्रेन का नाम बदलने की मांग की जा रही है क्योंकि लालकुआं का नाम बदलकर काशीपुर एक्सप्रेस करने से ज्यादा अच्छा रहेगा। यात्रियों में लालकुआं एक्सप्रेस समझ में नहीं आता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो ट्रेनें सप्ताह में केवल एक दिन चलती हैं, उन्हें दो दिन चलाने की बात की जा रही है। इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पवन बंसल, मेयर सुभाष चावला, पार्षद गुरबख्श रावत, वीरेंद्र रावत, प्रदीप छाबड़ा तथा आरपीएफ के पोस्ट कमांडर विजेंद्र सिंह उपस्थित थे।
अमृतसर से शाम को चलाने की मांग
कुमाऊं सांस्कृतिक रंगमंच के सदस्यों ने आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पवन बंसल को एक ज्ञापन दिया इसमें बताया कि इस ट्रेन का समय ठीक नहीं। रंगमंच के सदस्यों का मानना है कि यह ट्रेन अमृतसर से शाम को होनी चाहिए क्योंकि शाम को चलने पर यह ट्रेन लालकुआं सवेरे पहुंचेगी इसके साथ ही यह बुधवार की जगह शनिवार को चले। सदस्यों का मानना है कि ट्रेन का समय ठीक न होने के कारण यात्री लालकुआं पहुंचने के बाद अधर में रह जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में चंचल सिंह करायत, नन्दा बल्लभ फुलारा, आनंद बल्लभ नरवाल, लक्ष्मी चंद पंत, रमेश जोशी, लीलाधर नैलवाल, प्रमोद मेहता व नीरज जोशी उपस्थित थे।
नंगल डैम हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस आज
रेल बजट में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दूसरी ट्रेन वीरवार को नंगल-नांदेड़ साहिब के लिए चलेगी। नंगल से यह ट्रेन 16.20 मिनट पर चलेगी और नांदेड़ साहिब में 23.45 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को चंडीगढ़ से 19 बजे चलेगी। इस ट्रेन को भी चंडीगढ़ के सांसद पवन कुमार बंसल हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन नंगल से होती हुई आनंदपुर साहिब, रोपड़, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, ग्वालियर, झांसी से होती हुई नांदेड साहिब पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे। इनमें छह जनरल कोच, 4 स्लीपर, 2 एसी कोच, 3एसी के दो कोच व दो ब्रेकवान होंगे।