Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Sep 26, 2013 - 14:55:25 PM


Title - पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गंदगी देख भड़के महाप्रबंधक
Posted by : riteshexpert on Sep 26, 2013 - 14:55:25 PM

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वी.के. गुप्ता ने बुधवार शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर की और इसे दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
महाप्रबंधक ने लगभग चार घंटे तक स्टेशन के विभिन्न विभागों और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों को मालूम चला कि महाप्रबंधक निरीक्षण कर रहे हैं तो वे अपनी शिकायतें लेकर उनके पास पहुंच गए। उधर स्टेशन अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। महाप्रबंधक ने प्लेटफॉर्म नंबर दस पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचे, जहां की सफाई व्यवस्था समेत अन्य प्रबंधों से वे असंतुष्ट दिखे। इन्हें दुरुस्त करने का निर्देश अपने मातहतों को दिया। वे रेलवे स्टेशन मास्टर कार्यालय तथा बुकिंग कार्यालय भी गए। इसके बाद चीफ स्टेशन मास्टर के दफ्तर पहुंचे। इसी बीच रेवाड़ी और शामली जाने वाले यात्रियों को इस बारे में जानकारी मिली तो वे भी वहां पहुंच गए। प्रबंधक से उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन अक्सर देर हो जाती है। गाड़ी का प्लेटफॉर्म भी बदल दिया जाता है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।