Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2016 - 09:10:19 AM


Title - नकली टीटीई बनकर टिकेट चेक कर रहे युवक यात्रिओं ने पकड़ा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2016 - 09:10:19 AM

तमिल नाडु  में नकली टीटीई बनकर लोगों को मूर्ख बनाने वाले एक शख्स को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| बीस साल का एक युवक - राजमणिकम को रेल पुलिस ने पुल्लमबाड़ी और अरियालुर की बीच पकड़ा|
नकली टीटीई बनकर ये युवक एक यात्री गाडी में चढ़ गया था और लोगों का टिकेट चेक कर रहा था| ट्रेन में बैठे यात्रियों को जब शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी जिस कारण उसकी असलियत सामने आ गयी| इससे पहले की वो भागता यात्रियों ने उसे पकड़लिया और वगई एक्सप्रेस से आए टिकट चेकिंग दस्ते को उसे सौंप दिया|
पूछताछ के बाद उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया|

-HINDI-