Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on May 01, 2012 - 09:00:31 AM


Title - दो महीने तक रेलगाडिय़ां फुल जुलाई के प्रथम सप्ताह बाद मिलेगा रेलगाडिय़ों में आरक्षण
Posted by : riteshexpert on May 01, 2012 - 09:00:31 AM

बीकानेर : अगले दो महीने तक बीकानेर स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनें फुल है। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश से रवाना होने वाली सभी गाडिय़ों की कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी। रेलगाडिय़ां फुल होने के कारण अब लोगों को मजबूरन बसों में यात्रा करनी पड़ेगी।
वर्तमान में बीकानेर से करीब 28 गाडिय़ां चलती है, जिनमें से 22 एक्सप्रेस हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेनों में अगले दो महीने के लिए सीटें अभी ही आरक्षित हो गई है। बीकानेर से हावड़ा, बांद्रा और गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में तो वेटिंग लिस्ट 200 के आसपास चल रही है, जबकि अन्य दूसरी गाडिय़ों में वेटिंग लिस्ट की सूची 125-150 के बीच चल रही है।
लगातार बढ़ती वेटिंग को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे ही कतार लगनी शुरू हो जाती है। सुबह आठ बजे टिकट विंडो खुलने के साथ ही लगने वाली कतार दोपहर डेढ़ बजे तक अनवरत चलती रहती है। विंडो भले ही लंच के दौरान बंद हो जाए लेकिन टिकट लेने वालों की कतार कम नहीं होती। ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों ने समर स्पेशल की डिमांड भी करना शुरू कर दी है लेकिन अभी तक रेलवे ने इस संबंध में कोई भी निर्णय नहीं लिया है।