Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Oct 06, 2013 - 14:59:09 PM


Title - दुर्गा पूजा पर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Posted by : nikhilndls on Oct 06, 2013 - 14:59:09 PM

मुरादाबाद। दुर्गा पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आठ से 22 अक्टूबर तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
आठ से 22 अक्टूबर तक 05517/05518 सहरसा-अंबाला कैंट साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। इसमें 05517 स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को सहरसा से सुबह 09:35 बजे चलकर अंबाला कैंट अगले दिन दोपहर में 02:30 बजे आएगी। इसी तरह 05518 स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट से बुधवार-रविवार को सुबह 09:10 बजे चलकर सहरसा स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मसी खगरिया, हसनपुर रोड, रुसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेलिया, नटकटिया गंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
03003/03004 हावड़ा-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 10 से 17 अक्टूबर तक संचालित होगी। 03003 स्पेशल ट्रेन हावड़ा से गुरुवार को दोपहर 11:55 बजे चलकर जम्मूतवी स्टेशन पर तीसरे दिन रात 10:25 बजे पहुंचेगी। 03004 स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह 08:10 बजे चलकर हावड़ा स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 07:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन डूंगरपुर, असनोल,धनबाद, कोडेरमा, गया, बाबुआ रोड, मुगलसराय, वाराणसी, प्रतापगढ़, राय बरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और चक्की बैंक रुकेगी। जबकि 05521/05522 दरभंगा-अंबाला कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 10 से 21 अक्टूबर के बीच होगा। इसमें 05521 ट्रेन दरभंगा स्टेशन से हर रविवार और गुरुवार को दोपहर 11:30 बजे छूटने के बाद अंबाला कैंट 02:30 बजे आएगी। 05522 अंबाला कैंट से सोमवार-गुरुवार को रात 09:10 बजे छूटकर दरभंगा दूसरे दिन 04:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, खलीलालबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
एडीआरएम ने की डिस्प्ले व्यवस्था की पड़ताल
शनिवार को दोपहर एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए की गई डिस्प्ले व्यवस्था की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने सीआरएस को स्पेशल ट्रेनों की सूची बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि डिस्प्ले बोर्ड इस तरह लगाया जाए कि सभी यात्रियों को आसानी से स्पेशल ट्रेन की जानकारी मिल सके। साथ ही उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर वाहन खड़े किए जाने के खिलाफ रेलकर्मियों को फटकार लगाई।