Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 11, 2018 - 12:31:48 PM


Title - दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच काम, ट्रेनें होंगी प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on May 11, 2018 - 12:31:48 PM


दाधापारा-उरकुरा सेक्शन, जो रायपुर मंडल में आता है, में 17 जून को अप लाइन और 13, 27 मई, 10 जून को क्रमशः मिडिल लाइन में 20 मई व 24 जून को डाउन लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे।

इस काम के चलते ट्रेनों का आवागमन बाधित होगा |
ट्रेन संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 
ट्रेन नंबर 58117 को झारसुगुड़ा-गोन्दिया पैसेंजर बनकर रायपुर से गोंदिया रवाना किया जायेगा |
ट्रेन नंबर 58118 गोन्दिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को रायपुर में समाप्त कर दिया जाएगा |

-HINDI-