Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2017 - 11:01:23 AM


Title - तीन सुविधा ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण तिथि बढ़ाई गयी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2017 - 11:01:23 AM

पष्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली तीन सुविधा स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण तिथि को रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद तीस दिन से बढ़ाकर 60 दिन कर दिया गया है| नए निर्देशों के अनुसार यात्री अब 60 दिन पहले से नीचे दी गयी ट्रेनों में सीट बुक कर सकते हैं -

  • 82907 मुम्बई सेंट्रल - लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल
  • 82909 बांद्रा (टी) - गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल
  • 82911 वलसाड - छपरा साप्ताहिक सुविधा स्पेशल

ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दी गयी ट्रेनों कि सीट बुकिंग आरम्भ होने के दिनांक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है|