Indian Railways News => Topic started by Mafia on Oct 03, 2013 - 17:59:28 PM


Title - ट्रेन की खुशी व मंत्री का स्वागत ढोल से
Posted by : Mafia on Oct 03, 2013 - 17:59:28 PM

फगवाड़ा

होशियारपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को फगवाड़ावासियों, काग्रेसी वर्करों ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री संतोष चौधरी होशियारपुर से खुद इस ट्रेन में सवार होकर आई। संतोष चौधरी को किरपान व लोई भेंट की व गाड़ी ड्राइवरों व गार्ड को भी लोई देकर सम्मानित किया गया। संतोष चौधरी ने कहा कि उन्होंने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ लोकसभा चुनाव में होशियारपुर दिल्ली से होशियारपुर अमृतसर तक ट्रेन चलाने का वादा किया गया, जो पूरा कर दिया गया। अगली कोशिश अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन के फगवाड़ा में ठहराव के लिए होगी। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा से रोज 300-400 यात्री चंडीगढ़ जाते है और बसों का किराया अधिक होने के चलते लोगों के लिए सहना मुश्किल है। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान, पूर्व विधायक चौधरी राम लुभाया, सोयनी चौधरी, रेलवे सदस्य राम मूर्ति, ब्लाक काग्रेस कमेटी फगवाड़ा शहरी के एक्टिग प्रधान संजीव बुग्गा, पंजाब काग्रेस के पूर्व सचिव मनीष भारद्वाज, देहाती प्रधान इद्रजीत खल्याण, युवा काग्रेसी नेता दलजीत राजू दरवेश पिंड, युवा काग्रेसी नेता राजू भगतपुरा, अवतार सिंह पंडवा, सुरिदर मढि़या, युवा काग्रेसी नेता अविनाश गुप्ता बाशी, सौरभ हाडा, आशु सचदेवा, आशीष सिद्धू, ललित नारग व अन्य उपस्थित थे।