Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 20, 2016 - 15:15:38 PM


Title - टिकट बुक करिये बस एक समझ से बिना इन्टरनेट के
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 20, 2016 - 15:15:38 PM

भारतीय रेल टिकट बुकिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास करता रह रहा है| ऑनलाइन बुकिंग अब पहले से ज्यादा सुगम और तेज़ तो हुई ही है| अब अगर आपके पास इन्टरनेट नहीं है तो भी अब आप टिकट बुक कर सकते हैं| इसके लिए आपको एक मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता पड़ेगी जिसपे मोबाइल सिग्नल आना चाइये चाहे वो साधारण हो या स्मार्ट|
अपने फ़ोन से आपको एसएमएस भेजना होगा जिसमे आप लिखेंगे 'बुक' और आगे बाकी टिकट विवरण जैसे की नाम, आयु, लिंग, स्टेशन जहाँ जाना है, स्टेशन जहाँ से जाना है फिर इसे 139 पर भेज देना होगा| एक बार आपका मैसेज पहुँच जाएगा तो भारतीय रेलवे आपको ट्रांसक्शन आईडी आपको आपके नंबर पर मैसेज कर देगी जिसमे बाकी विवरण भी लिखे होंगे|
इस ट्रांसक्शन आईडी का आपको इस्तेमाल कर आईएमपीएस द्वारा अपने मोबाइल से आपको पैसे का भुगतान करना होगा| जिसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए|
ये सुविधा आपको थोड़ी जटिल लग सकती हे पर अगर आप ऐसी जगह हैं जहाँ इन्टरनेट सुविधा आस पास भी नहीं है तो ये आपके लिए वरदान ससाबित हो सकती है|