Indian Railways News => Topic started by messanger on Sep 23, 2013 - 03:00:39 AM


Title - चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर में बिस्किट खिलाया और पार कर दिया सामान
Posted by : messanger on Sep 23, 2013 - 03:00:39 AM

बिलासपुर। चिरमिरी से बिलासपुर आने वाली पैसेंजर में उठाईगीरी की घटना घटी है। पीडि़त यात्री को उसलापुर में उतारा गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार की शाम तक वह बेसुध था, जिससे घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी है।

जीआरपी को संदेह है कि अज्ञात आरोपियों ने यात्री का सामान भी पार कर दिया होगा। आरोपी के होश में आने के बाद मामले का खुलासा होगा, जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज करेगी। चिरमिरी से बिलासपुर आने वाली पैसेंजर शनिवार की सुबह 6 बजे उसलापुर पहुंची। यहां जनरल बोगी के यात्रियों ने आरपीएफ जवानों को सूचना दी कि एक यात्री बेसुध है और उल्टी कर रहा है। आरपीएफ ने पीडि़त से जानकारी ली तो उसने बताया कि उसके साथ दो और लोग बैठे थे, जिन्होंने उसे बिस्किट खिलाई थी।

बिस्किट खाने के बाद उसे नींद आ गई। यात्री ने अपना सामान गायब होने की बात कही और फिर से बेहोश हो गया। आरपीएफ ने यात्री को ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरपीएफ से मिले मेमो के आधार पर जीआरपी बयान लेने पहुंची। युवक थोड़ी देर के लिए होश में आ रहा है और फिर बेहोश हो जा रहा है। इस बीच जीआरपी ने पीडि़त की पहचान हासिल कर ली है।

वह मनेंद्रगढ़ का रहने वाला 35 वर्षीय विनोद कुमार गुप्ता है। वह चिरमिरी से बिलासपुर के लिए सफर कर रहा था। आरोपी के जेब की तलाशी ली गई तो सिर्फ टिकट मिला, जिससे उसका पर्स की चोरी होने की आशंका है। जीआरपी युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके।