Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 15, 2017 - 13:09:56 PM


Title - कोयला ले जा रही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, इंजन भी पटरी से उतरा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 15, 2017 - 13:09:56 PM

मुजफ्फरपुर - समस्तीपुर रेलखंड में आने वाले नारायणपुर अनंत स्टेशन के यार्ड में शनिवार सुबह दो घटनाएं हुईं| सुबह-सुबह रक्सौल जा रही मालगाड़ी जिसमे कोयला लदा हुआ था, अचानक ही एक बोगी में से धुंआ निकलता देखा गया| इसपर अभी काबू भी नहीं पाया गया था की करीब पौने दस बजे शंटिंग के समय इंजन पटरी से उतर गया|
दोनों ही घटनाएं यार्ड में घटित हुई जिससे यात्री ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा| बोगी से धुंआ निकलने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडी की मदद सुबह साढ़े दस बजे पहुंची|