Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Sep 25, 2013 - 17:55:55 PM


Title - कल से शुरू होगी स्टेशन की 'नान इंटरलाकिंग'
Posted by : puneetmafia on Sep 25, 2013 - 17:55:55 PM

- 11 दिन तक यार्ड को 3 जोन में बांटकर 24 घंटे मानीटरिंग करेंगे 52 वरिष्ठ अधिकारी
- लगाए जाएंगे परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नल व दूर संचार के लगभग 1500 कर्मचारी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आखिर, वह घड़ी ही आ ही गई। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग चलेगी। इन 11 दिनों में 24 एक्सप्रेस व 5 सवारी गाड़ियां विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। दर्जनों ट्रेन मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। दर्जन भर गाड़ियां पास वाले स्टेशन से ही चलेंगी। ऐसे में इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में रेल प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठककर कार्य के प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार टेंपरेरी वर्किंग इंस्ट्रक्शन जारी कर दिए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन, डोमिनगढ़ एवं गोरखपुर कैंट आदि स्टेशनों के लिए एसडब्लूआर तैयार कर उपलब्ध करा दिया गया है। पूरे कार्य क्षेत्र को यानी यार्ड को 33 जोन में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों मंडल से अपेक्षित संख्या में यातायात निरीक्षकों, स्टेशन मैनेजरों तथा प्वाइंटमैनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिसमें परिचालन, इंजीनियरिंग तथा सिग्नल व दूर संचार विभाग के करीब 52 वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे कार्य की मानीटरिंग करेंगे। इन विभागों से कार्य को संपन्न कराने के लिए करीब 1500 कर्मचारी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर खानपान व जानकारी के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। स्टेशन से आटो व बस भी चलाए जाएंगे।
-------
रेल प्रशासन ने जारी
की हेल्पलाइन नंबर
रेल प्रशासन ने नान इंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। यात्री ट्रेनों की सही जानकारी के लिए चार नंबरों पर फोन कर सकते हैं। सीपीआरओ के अनुसार हेल्पलाइन नंबर रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) के कक्ष में स्थापित किए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर
- 0551- 2200188
- 0551- 2202618
- 0551- 2201839
- 0551- 2200941
- रेलवे फोन
- 63696
- 63697
- 63698
- 63699
--------
कल प्रभावित रहने
वाली गाड़ियां
- निरस्तीरकण : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी 15105, गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी 15106, गोरखपुर-नौतनवां इंटरसिटी 15019 और नौतनवां-गोरखपुर इंटरसिटी 15020 गाड़ी 26 सितंबर को निरस्त रहेंगी।
- 26 को यशवंतपुर से चलने वाली यशवंतपुर-गोरखपुर 15024 एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर टर्मिनेट होगी।
- 26 को 55071 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज टर्मिनेट होगी।
- 55069 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी नकहा जंगल से चलाई जाएगी।
- 55070 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नकहा जंगत तक ही चलेगी।
- 55029 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंट पर ही टर्मिनेट होगी।
- 55072 गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी कप्तानगंज से ही चलेगी।
- 55150 मंडुआडीह-गोरखपुर व 55149 गोरखपुर-मंडुआडीह सवारी गाड़ी में प्रथम व शयनयान श्रेणी के कोच नहीं लगेंगे।