Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Sep 24, 2013 - 14:56:01 PM


Title - कब पहुंचेंगी ट्रेनें, कोई ठिकाना नहीं टिकट पर नहीं दी जा रही रूट डायवर्जन की जानकारी
Posted by : puneetmafia on Sep 24, 2013 - 14:56:01 PM

स्टेशनों पर हो वाहनों की व्यवस्‍था
यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक
•

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर 26 सितंबर से होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के तैयारियों की प्रगति की समीक्षा पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के.के अटल की अध्यक्षता में हुई। महाप्रबंधक ने अधिकारियों से यात्री सुविधाओं एवं तकनीकी पक्षों पर चर्चा की और निर्देश दिया कि यात्रियों को ट्रेन के संचालन संबंधी सूचना स्टेशनों से दी जानी चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर कैंट, नकहा, सहजनवां व अन्य स्टेशनों पर ट्रेनें टर्मिनेट की जाएंगी, यात्रियों के लिए सवारी वाहन का प्रबंध किया जाएगा। परिवहन निगम, प्राइवेट बसें व अन्य सवारी वाहनों का प्रबंध किया जाए। गोरखपुर जं. पर एक विशेष यात्री हेल्पलाइन बूथ की व्यवस्था की जाएगी।
कब पहुंचेंगी ट्रेनें, कोई ठिकाना नहीं
टिकट पर नहीं दी जा रही
रूट डायवर्जन की जानकारी
•

गोरखपुर। रेल टिकट पर छपे ट्रेन के चलने और पहुंचने के समय के चक्कर में पड़े तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। 26 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच यार्ड रिमाडलिंग के चलते कुछ ट्रेनों का रूट डाइवर्जन किया गया है। लेकिन आरक्षित टिकट पर शेडयूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये ट्रेनें अपने अंतिम स्टेशन पर कब पहुुंचेगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। दूरी बढ़ने और ट्रैफिक लोड बढ़ने के आधार पर इन ट्रेेनों के तीन से चार घंटे या इससे अधिक लेट से पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। जाहिर है कि टिकट के शेड्यूल के आधार पर अपना शेड्यूल बनाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि राहत की बात यह है कि वीआईपी ट्रेनों, मसलन वैशाली, गोरखधाम, सप्तक्रांति, कुशीनगर एक्सप्रेस के संचालन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। पांच अक्टूबर को गोरखधाम एक्सप्रेस को गोरखपुर की जगह डोमिनगढ़ पर ही रोक दिया जाएगा और सप्तक्रांति एक्सप्रेस को इसी दिन भटनी, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ होकर भेजा जाएगा।

दिल्ली जाने वाली ट्रेनें समय से चलेंगी
वैशाली, गोरखधाम, सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस समय से चलेंगी और अंतिम स्टेशन पर समय से पहुंचेगी। यार्ड रिमाडलिंग कार्य का असर इन ट्रेनों के संचालन पर नहीं पड़ेगा। इसमें वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोजना गोरखपुर स्टेशन से ही चलेगी। जबकि पांच अक्टूबर को गोरखधाम एक्सप्रेस डोमिनगढ़ स्टेशन तक ही आएगी। इसी तरह पांच अक्टूबर को ही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रूट बदलकर भटनी, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते भेजी जाएगी।
मार्ग परिवर्तित होने वाली प्रमुख ट्रेनें
अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, एर्नाकूलम बरौनी एक्सप्रेस, लालगढ़ गुवाहाटी अवध असम एक्सप्रेस।

दो दिन बाकी, रोडवेज-रेलवे में नहीं बनी बात
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा। जिन स्टेशनों से ट्रेनों को टर्मिनेट किया जाएगा वहां बसें लगाने को लेकर रोडवेज और रेलवे प्रशासन के बीच बात नहीं बन पाई है। रेलवे ने रोडवेज को एक लिस्ट मुहैया कराई है लेकिन रोडवेज ने अतिरिक्त बसें लगाने से मना कर दिया है। मुश्किल यह है कि यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान 19 एक्सप्रेस और 38 पैसेंजर ट्रेनें डोमिनगढ़, नकहा और कैंट स्टेशनों पर ही रोक दी जाएंगी। उधर,
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि जिस रूट पर उनकी बसें चलती हैं, वहां अतिरिक्त बसें नहीं लगेंगी। इस समय ऑफ सीजन है और बसें खाली आ रही हैं लिहाजा जितनी बसें चल रही हैं उससे काम चल जाएगा। कैंट स्टेशन और डोमिनगढ़ स्टेशन पर बसें नहीं लगाई जाएगी। ये शहरी क्षेत्र में आते हैं यहां प्रशासन छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करे।