Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Oct 01, 2013 - 21:00:03 PM


Title - एतिहासिक धरोहरों को संजोएगा रेलवे
Posted by : RailXpert on Oct 01, 2013 - 21:00:03 PM

मथुरा: रेलवे गौरवशाली अतीत को यादगार बनाये रखने के लिये एतिहासिक धरोहरों को संजोएगा। धरोहरों को चिन्हित करने के लिये कमेटी गठित होगी।
रेलवे के सभी मंडलों के पास भवन, पुल और मशीन का भंडार है। जिन धरोहरों को उठा कर संग्रहालय में नहीं ले जाया जा सकेगा, उनके फोटो संग्रहालय में लगाए जाएंगे, ताकि लोग रेलवे की एतिहासिक धरोहरों से रूबरू हो सकें। इन धरोहरों में इलाहाबाद वर्कशॉप की दो चिमनियां, नेरोगेज रेलवे लाइन आदि को भी शामिल किया जायेगा। गठित होने वाली कमेटियां अपर मंडल प्रबंधक के नेतृत्व में धरोहरों के रख-रखाव और बचाने का कार्य करेंगी। पीआरओ भूपेंदर ढिल्लन का कहना है कि एतिहासिक धरोहरों का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा। धरोहरों को सहेजने के लिए आगरा सिटी में संग्रहालय बनाया जाना है।