Indian Railways News => Topic started by irmafia on May 09, 2012 - 15:00:22 PM


Title - उर्स में रेलवे चलाएगी 50 स्पेशल ट्रेन AND ब्यास स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कल से
Posted by : irmafia on May 09, 2012 - 15:00:22 PM

अजमेर.ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल होने वाले जायरीन की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अजमेर से देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच करीब पचास स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

ट्रेनों की समय सारणी अभी घोषित नहीं की गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय इस बारे में विभिन्न रेलवे जोन के अधिकारियों से ट्रेनों के बारे में रायशुमारी कर रहा है। दरगाह से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से रायशुमारी में रेल मंडल प्रशासन को कई ट्रेन के प्रस्ताव मिले हैं।


प्रस्तावित स्पेशल ट्रेनें

उर्स के दौरान अजमेर-जलपाईगुड़ी, अजमेर-हैदराबाद, अजमेर-काची गुढ़ा, अजमेर-मछली पट्टम, अजमेर-औंगोल, अजमेर-बरेली, अजमेर-हावड़ा, अजमेर-छपरा और अजमेर-बरेली स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव को रेल प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। पिछले उर्स के दौरान अप और डाउन करीब पचास स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। रेल प्रशासन पिछले अनुभव के आधार पर इस बार स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी तैयार कर रहा है।

जायरीन को ज्यादा सुविधाएं :

रेल प्रशासन ने उर्स की तैयारियों के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन, मदार रेलवे स्टेशन, ब्यावर, किशनगढ़ और मंडल के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अजमेर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट विंडो, दरगाह इलाके में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्णय किया है।

ब्यास स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कल से

रेलवे प्रशासन की ओर से राधास्वामी सत्संग के आयोजन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर से ब्यास तथा जोधपुर से ब्यास के बीच सत्संग स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन संख्या 09601 अजमेर-ब्यास अजमेर से 10 मई को तथा ट्रेन संख्या 09605 अजमेर-ब्यास 23 मई को प्रात: 8.30 बजे रवाना होकर प्रात: 9.05 बजे किशनगढ़, प्रात: 9.42 बजे फुलेरा,10.35 जयपुर, 10.55 गांधीनगर, दोपहर 12.05 बांदीकुई, 1.05 अलवर, 02.50 रेवाड़ी एवं रात्रि 10.45 लुधियाना होते हुए रात्रि 3.00 बजे ब्यास पहुंचेगी।

वापसी मे ट्रेन संख्या 09602 ब्यास-अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी, 14 मई को तथा ट्रेन संख्या 09606 ब्यास -अजमेर 28 मई को सायं 4 बजे ब्यास से रवाना होकर सांय 06.30 लुधियाना, रात्रि 3.05 रेवाड़ी, रात्रि 4.05 बजे अलवर, प्रात: 4.50 बांदीकुई, 610 बजे गांधीनगर, 6.35 बजे जयपुर, प्रात:7.30 बजे फुलेरा एवं प्रात: 8.32 बजे किशनगढ़ होते हुए प्रात: 9.30 बजे अजमेर पहुंचेगी । इस गाड़ी में 20 शयन यान श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

इसी तरह स्पेशल ट्रेन संख्या 04801 भगत की कोठी-ब्यास भगत की कोठी से दिनांक 17 मई को प्रात: 8़15 बजे रवाना होकर जोधपुर, पीपाड़, गोटन, मेड़तारोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा, फिरोजपुर एवं जालंधर सिटी होते हुए रात्रि 3.00 बजे ब्यास पहुंचेगी।

वापसी मे गाड़ी संख्या 04802, ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल रेलगाड़ी, 21 मई को दोपहर 1.40 बजे ब्यास से रवाना होकर जालंधर सिटी, फिरोजपुर, भटिंडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर नौखा, नागौर, मेड़तारोड, गोटन, पीपाड़ एवं जोधपुर होते हुए सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी । इस गाड़ी में 20 शयन यान श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।