Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 01, 2016 - 20:34:22 PM


Title - उत्तर मध्य रेलवे की यात्रियों को सूचना
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 01, 2016 - 20:34:22 PM

उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए सूचना जारी करते हुए बताया है कि कोहरे के कारण गाड़ियां विलम्ब से चल रही हैं और इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से कुछ बातों का ध्यान रखने का अनुरोध किया है| जिन बातों का ध्यान यात्रियों को रखने के लिए रेलवे प्रशाषन ने कहा है वो हैं -
>>> यात्रा प्रारम्‍भ करने से पूर्व 139 पर या ऑनलाइन अपनी गाड़ी की स्थिति जॉच कर ही यात्रा प्रारम्‍भ करें, जिससे कि स्‍टेशन पर अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े। चूँकि कोहरे कि वजह से गाड़ियां लेट हो रही हैं इस वजह से उनका समय लगातार बदलता रहता है|
>>> यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान अतिरिक्‍त आवश्‍यक खाद्य सामग्री,शिशु आहार जैसे कि दूध एवं फल आदि पर्याप्‍त मात्रा में अवश्‍य रखें।
>>> बीमार यात्री अपने साथ आवश्‍यक दवायें पर्याप्‍त मात्रा में रखें।

-HINDI-