Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 15, 2017 - 13:20:10 PM


Title - इटावा पैसेंजर ट्रक से टकराई, बड़ा हादसा टला
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 15, 2017 - 13:20:10 PM

इटावा से आगरा जा रही सवारी गाड़ी उस समय पलटने से बच गयी जब एक मानव रहित क्रासिंग पर ट्रेन सीधे ट्रक से जा भिड़ी| घटना शनिवार दोपहर की है जब गाडी संख्या 71910 साढ़े बारह के करीब इरादतनगर के सिंगेचा नहर स्थित मानवरहित क्रासिंग के पास पहुंची|
इस समय ट्रेन रफ़्तार में थी और क्रासिंग पर एक मिक्सर ट्रक फाटक पर कर रहा था | ट्रेन ड्राइवर ने क्रासिंग पर ट्रक देख तुरन्त ब्रेक लगाए पर फिर भी ट्रक के पिछले हिस्से पर ट्रेन जा टकराई और ट्रक कलाबाजियां खता हुआ पास खड्डे में जा गिरा| ट्रेन टकराने के बाद 50  मीटर आगे जाकर रुक गयी|
इंजन के बाद तीसरी डिब्बे में बैठे एक यात्री को गंभीर रूप से चोट आयी है, इंजन ड्राइवर को आँख के पास चोट लगी जबकि गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है| ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर सकुशल है पर दोनों ही घटना स्थल से फरार हो गए|

-HINDI-