Indian Railways News => Topic started by messanger on Oct 06, 2013 - 11:58:42 AM


Title - अमरोहा व गजरौला स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
Posted by : messanger on Oct 06, 2013 - 11:58:42 AM

अमरोहा। मुरादाबाद रेलवे के डीआरएम सुधीर अग्रवाल की स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को गजरौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर रूकते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया।
मुरादाबाद से निरीक्षण को निकले डीआरएम ने यहां अपनी स्पेशल ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कक्ष, सिगनल, कैंटीन, प्रतीक्षालय, टिकट खिड़की, माल गोदाम साइड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था समेत तमाम खामियां मिलने पर स्टेशन अधीक्षक प्रेमचंद को सुधार के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाने की सख्त हिदायत दी। हालांकि इस दौरान स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम के दौरान ट्रेनें लेट होने समेत कई दिक्कतें उनके सामने रखीं। इसके साथ ही डीआरएम ने सिगनल, रेल पथ व निर्माण से जुड़े साथ आए मातहत अधिकारियों को खामिया दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। दोपहर करीब 11:50 बजे डीआरएम अपनी स्पेशल ट्रेन में सवार होकर दिल्ली की ओर रवाना हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अमरोहा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
-----------------
डीआरएम स्पेशल के रूकते ही गायब हुए ठेले
गजरौला : डीआरएम स्पेशल के रूकते ही प्लेटफार्म पर लगे खाद्य पदार्थो के ठेले गायब हो गए। आरपीएफ स्टाफ ने उन्हें खदेड़ दिया। हालांकि डीआरएम स्पेशल के रवाना होने के बाद चाय-पकौड़ी, फल इत्यादि सामान बेचने वाले पुन आ धमके थे।
-------------------
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग
गजरौला : डीआरएम मुरादाबाद को स्थानीय नागरिकों ने ज्ञापन सौंपकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय यात्रियों को दिल्ली व लखनऊ दिशा में सफर के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
------------------
डीआरएम को भी चखना पड़ा जाम का स्वाद
गजरौला : डीआरएम स्पेशल को भी रेलवे फाटक के जाम का स्वाद चखना पड़ा। डीआरएम स्पेशल ट्रेन जाम के कारण प्लेटफार्म तीन पर खड़ी रही। चूंकि फाटक बंद नहीं हो पा रहा था। ऐसे में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने फाटक पर पहुंचकर सड़क का ट्रैफिक रोका। तब फाटक बंद होने पर डीआरएम स्पेशल ट्रेन रवाना हो सकी।