Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Oct 04, 2013 - 15:00:45 PM


Title - अब नंगल डैम-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Posted by : puneetmafia on Oct 04, 2013 - 15:00:45 PM

चंडीगढ़ के आसपास के यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं मिल रही हैं। अक्टूबर माह में यहां के यात्रियों को तीन तीन ट्रेनें मिली हैं। पूर्व रेलमंत्री व स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल ने वीरवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से नंगल-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नांदेड़ साहिब के लिए रवाना किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के स्थानीय नेता, मेयर सुभाष चावला, अंबाला मंडल के डीआरएम कठवाल व आरपीएफ के अधिकारी महेंद्र कुमार, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर विजेंद्र सिंह व जीआरपी के तीरथ राम उपस्थित थे।
रेल बजट में घोषित दूसरी ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से वीरवार को नंगल-नांदेड़ साहिब के लिए चलाई गई। नंगल से यह ट्रेन 16.20 मिनट पर चलकर यह ट्रेन नांदेड़ साहिब 23.45 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को चंडीगढ़ से 19 बजे चला करेगी। यह ट्रेन नंगल से होती हुई आनंदपुर साहिब, रोपड़, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, ग्वालियर, झांसी से होती हुई नांदेड़ साहिब पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे। इनमें छह जनरल कोच, चार स्लीपर, दो एसी कोच, 3एसी के दो कोच व दो ब्रेक वान होंगे।
वहीं, मोहाली के सासद रवनीत बिट्टू ने आज नंगल डैम से इसे झडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि तीन अक्टूबर को जाने वाली यह ट्रेन बुधवार को ही भर गई है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से वीरवार को और शनिवार को नादेड़ से चलेगी।
चंडीगढ़ से किराया
सेकेंड स्लीपर-600
थर्ड एसी-1635
सेकेंड एसी-2235
बजट में घोषित इन ट्रेनों का अभी इंतजार
चंडीगढ़.इंदौर एक्सप्रेस
चंडीगढ़.अमृतसर एक्सप्रेस
चंडीगढ़.पाटली पुत्र एक्सप्रेस
छह अक्टूबर को चलेगी कालका-चंडीगढ़-शिरडी एक्सप्रेस :
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से अक्टूबर माह में चलने वाली कालका-चंडीगढ़-शिरडी एक्सप्रेस तीसरी ट्रेन होगी। बजट में घोषित कई ट्रेनों में से कालका शिरडी एक्सप्रेस भी चलेगी। यह ट्रेन कालका से 19 बजे चलेगी और चंडीगढ़ स्टेशन पर 19.30 बजे पहुंचेगी। कालका स्टेशन से इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी वहीं, चंडीगढ़ से इस ट्रेन को स्थानीय सांसद पवन बंसल हरी झंडी दिखाकर शिरडी के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन कालका, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, झांसी, भोपाल, मनवाड़ होती हुई शिरडी (22.15 बजे) पहुंचेगी। इसमें 17 कोच होंगे।
बाक्स
किराया
स्लीपर-570
थर्ड एसी-1480
सेकेंड एसी-2150