Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Oct 05, 2013 - 20:00:03 PM


Title - train in shirdi - शिर्डी जाने वालों को एक और ट्रेन मिली
Posted by : RailXpert on Oct 05, 2013 - 20:00:03 PM

भोपाल। रेल बजट में घोषित कालका-साईंनगर शिर्डी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस को शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। यह सप्ताह में दो दिन चलेगी। गाड़ी भोपाल में हॉल्ट लेकर जाएगी। ट्रेन नंबर 22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, कालका से 6 अक्टूबर से प्रति रविवार व गुरुवार चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस, साईंनगर शिर्डी से 8 अक्टूबर से प्रति मंगलवार व शनिवार को चलाई जाएगी। इसके भोपाल आने का टाइम-टेबल इस प्रकार रहेगा।

ट्रेन नंबर व नाम भोपाल आने के दिन व समय बजे

22456 कालका-साईंनगर एक्सप्रेस प्रति सोमवार व शुक्रवार सुबह 10.35 22455 साईंनगर-कालका एक्सप्रेस प्रति मंगलवार व शनिवार रात 08.30

17 कोच: इस सुपरफास्ट ट्रेन में एसी-2 व एसी-3 के अलावा 3 स्लीपर, 6 जनरल और 2 एसएलआर सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

 

यहां रुकेगी: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चंडीगढ़, अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल और मनमाढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

 

नागलडेम-नांदेड़ के बीच ट्रेन, भोपाल में रुकेगी: रेल बजट में घोषित व सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 22458/22457 नागलडेम-हुजूर साहेब नांदेड़-नागलडेम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू कर दी गई है। यह गाड़ी भोपाल में हॉल्ट लेकर जाएगी। इस ट्रेन को रेल मंडल के बीना, हबीबगंज और इटारसी स्टेशनों पर भी हॉल्ट दिया गया है।

यह ट्रेन नागलडेम से प्रति शुक्रवार सुबह 10.55 व नांदेड़ से प्रति शनिवार देर रात 12.20 भोपाल पहुंचेगी। इसके अलावा एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन के बीच एसी स्पेशल भोपाल में रुकेगी रेलवे प्रशासन ने लंबी वेटिंग को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से हजरत निजामुद्दीन के बीच दो दिन तक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 8 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से व 9 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से चलाई जाएगी।