Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jun 12, 2012 - 15:00:38 PM


Title - now tractors will run on tracks - अब पटरियों पर सिर्फ ट्रेन ही नहीं ट्रेक्टर भी चलेंगे! - www.bhaska
Posted by : greatindian on Jun 12, 2012 - 15:00:38 PM

झुमरीतिलैया. पटरी पर ट्रेन को चलते तो आपने देखा होगा, मगर पटरी में अगर ट्रैक्टर चले तो, है न आश्चर्य की बात। कोडरमा-गिरिडीह निर्माणाधीन रेल परियोजना में रेल पटरी पर दौड़ती ट्रैक्टर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना है। रेल परियोजना में पटरी, स्लीपर सहित सामग्री को ढोने में इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस अनोखे ट्रैक्टर को तैयार किया है कोडरमा-गिरिडीह रेल परियोजना के वरीय अनुभाग अभियंता एचएन चौबे ने। उन्होंने बताया कि इसे गत वर्ष मार्च में संवेदक की मदद से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रैक्टर की मदद से न केवल समय की बचत होती है। बल्कि काफी कम खर्च में अधिक कार्य किया जाता है।