Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Sep 23, 2013 - 21:00:20 PM


Title - Bhopal Railway Station: parking near the platform, passengers stranded
Posted by : Jitendar on Sep 23, 2013 - 21:00:20 PM

भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन के छठवें प्लेटफॉर्म (ड्राइव इन प्लेटफॉर्म) के एंट्री गेट के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ होने से रविवार को जाम के हालात बने रहे। नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस के आने और जाने के वक्त यात्रियों को छोड़ने व लेने आए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान यहां ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। प्लेटफॉर्म के पास भी वाहन चालकों ने जहां-तहां वाहन पार्क कर दिए।

शताब्दी एक्सप्रेस के इस प्लेटफॉर्म से चलने के एक हफ्ते बाद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। विशेषकर शनिवार व रविवार को हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं। रविवार दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची, वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ व जीआरपी के कुछ जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का प्रयास करते रहे, लेकिन वाहन चालकों ने उनकी नहीं सुनी। अल्पना तिराहे के दूसरी ओर सड़क पर हिंदू उत्सव समिति के चुनाव होने के कारण ट्रैफिक वन-वे था। इस दौरान रेलवे स्टेशन के अंदर छठवें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कार में सवार यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

एसी कोच से उतरे, धूप में तपे

छठवें प्लेटफॉर्म पर शताब्दी एक्सप्रेस के आने के बाद एसी कोच से उतरे यात्रियों को तेज धूप ने परेशान किया। प्लेटफॉर्म पर रेलवे ने फिलहाल चार शेल्टर (छोटे वेटिंग शेड), तीन टेंट और दो छोटे-छोटे छाते लगाए हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये इंतजाम नाकाफी हैं। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त शेड नहीं होने से शताब्दी से आने और जाने वाले यात्री तेज धूप के कारण पसीने-पसीने होते रहे। शताब्दी से जाने के लिए तैयार यात्रियों का कहना है कि तेज धूप से सीधे एसी कोच में चढ़ना बीमारी को दावत देना है।

 

रेलवे को प्लेटफॉर्म पर शेड व पानी के पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए

एंट्री से एक्जिट करते रहे वाहन

शताब्दी एक्सप्रेस की रवानगी के पहले एक निजी अस्पताल सहित कुछ यात्रियों के वाहन एंट्री से ही वापस निकले। साइड की पार्किग में कुछ वाहन ही नजर आए। कुछ लोगों ने तो वाहन प्लेटफॉर्म के पास ही पार्क कर दिए।

रेलवे ने यात्रियों के हित में ड्राइव-इन प्लेटफॉर्म की सुविधा दी है। फिलहाल वेटिंग शेड सहित पीने के पानी, चाय-कॉफी कोल्ड ड्रिंक आदि का एक स्टॉल प्लेटफॉर्म पर लगा दिया गया है।

- राजीव चौधरी, डीआरएम