Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Sep 24, 2013 - 17:56:22 PM


Title - 3 ट्रेनों के रूट से कटेगा इलाहाबाद, ज्यादा ट्रैफिक की वजह से बदले जाएंगे मार्ग
Posted by : AllIsWell on Sep 24, 2013 - 17:56:22 PM

इलाहाबाद स्टेशन में गाडिय़ों का ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि अब कुछ ट्रेनों के रूट में फेरबदल करने की नौबत आ गई है। तय किया गया है कि आने वाले दिनों राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस, महानगरी और क्षिप्रा एक्सपे्रस इलाहाबाद तक नहीं जाएंगी।

इन गाडिय़ों को इलाहाबाद के ठीक पहले छिवकी स्टेशन से डायवर्ट कर दिया जाएगा। रेलवे का नया फेरबदल 15 नवंबर से अमल में आने वाला है। हालांकि काफी समय से ही इलाहाबाद स्टेशन पर गाडिय़ों का दबाव बढ़ता जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सही वक्त पर चलने वाली गाडिय़ां भी इलाहाबाद पहुंचने के साथ ही प्लेटफार्म न मिलने से लेट हो जाती हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने इस पर प्रस्ताव तैयार किया और आखिरकार रेल मंत्रालय ने राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस, महानगरी और क्षिप्रा एक्सप्रेस के रूट से इलाबाद को कट करने का निर्णय दे दिया।


मुंबई के लिए पूजा स्पेशल दुर्गा पूजा और दीवाली के विशेष अवसर पर रेलवे ने मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार जबलपुर और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से प्रत्येक शनिवार तथा मुंबई से हर रविवार को छूटेगी। स्पेशल ट्रेन को 21 कोचों के साथ दौड़ाया जाएगा।


चेन्नई स्पेशल 28 को यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे जबलपुर तथा चेन्नई के बीच 28 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। यह ट्रेन 17 कोचों के साथ सफर करेगी, जिसमें 8 सेकेंड स्लीपर, एक चेयरकार, 6 सामान्य श्रेणी तथा 2 एसएलआर कोच होंगे। खास बात यह है कि इस ट्रेन को एकतरफा रूट पर ही चलाया जाएगा। मतलब साफ है कि ट्रेन जाएगी तो लेकिन लौटेगी नहीं...!