Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 29, 2016 - 16:36:19 PM


Title - 28 दिसम्बर तक होना कार्य पूरा पर 29 दिसम्बर को भी ट्रेनें रहीं निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 29, 2016 - 16:36:19 PM

प्रतापगढ़ - वाराणसी रेल मार्ग पर आज इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो जाना था और रेल यातायात पूर्णतया सुचारू रूप से बहाल होना था| पर गुरुवार को भी लोहता और सेवापुरी स्टेशनों पर कार्य पूरा नहीं हो पाया और रूट बहाल नहीं हो पाया| रेल प्रशासन का दावा है कि शुक्रवार से ट्रेनें अपने मार्ग से चलेंगी ट्रेनें|
वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी से नईदिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ से वाराणसी को जाने और आने वाली पीपी पैसेंजर, हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली पंजाब मेल आज भी निरस्त रहीं जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया| इन सभी ट्रेनों का किरस्तीकरण 28 दिसम्बर तक ही था पर लोहता और सेवापुरी में कार्य के चलते आज भी ये ट्रेनें निरस्त रहीं|
रात-दिन हो रहे निर्माण कार्य से ऐसा नहीं लगता है कि गुरुवार को भी कार्य पूरा हो जाय। अगर निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तो शुक्रवार को भी ट्रेनें निरस्त हो सकती हैं।
-HINDI-