Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Sep 23, 2013 - 21:01:09 PM


Title - 27 फीसद ने दी रेलवे भर्ती परीक्षा
Posted by : eabhi200k on Sep 23, 2013 - 21:01:09 PM

इलाहाबाद : रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर केवल 26.80 फीसद अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान एसटीएफ ने सभी केंद्रों पर अपनी निगहबानी रखी।
आरआरबी ने वाणिज्य लिपिक एवं टिकट परीक्षक, लेखा लिपिक, कनिष्ठ लिपिक सह टंकण, कनिष्ठ गाड़ी लिपिक के 208 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे थे। इन्हीं पदों पर परीक्षा के संचालन के लिए जिले में 49 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें दो पालियों में 96480 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया था। इनमें पहली पारी में 48240 में से 18308 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि दूसरी पाली में अभ्यर्थियों की संख्या घटकर 17553 रह गई। आरआरबी की परीक्षा में कई मामले सामने आने के बाद एसटीएफ भी इस बार काफी सक्रिय रही। परीक्षा केंद्रों और आसपास के इलाकों पर एसटीएफ ने कड़ी निगरानी रखी रही। केंद्र के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष रूप से आने-जाने वालों पर नजर रखी गई। बिना किसी बाधा के परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बस अड्डे और स्टेशन पर रही मारामारी : आरआरबी परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यार्थियों का दोपहर बाद अपने-अपने जनपदों की जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे रोडवेज बस अड्डे और स्टेशन पर भारी भीड़ के मारामारी रही। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने अभ्यर्थी जबरन स्लीपर कोचों में सवार हो गए, जिससे बैठने को लेकर यात्रियों से भी उनकी कहासुनी हुई।