Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 17, 2017 - 12:06:23 PM


Title - 17 अप्रैल 143 वर्ष पूर्व दरभंगा में शुरू हुआ थी रेल यात्रा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 17, 2017 - 12:06:23 PM

आज से 143 वर्ष पूर्व आज ही के दिन दरभंगा में रेलवे के इतिहास की शुरुआत हुई थी | दरभंगा के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख काफी महत्वपूर्ण है | ये वो तारीख है जब वर्ष 1874 में तिरहुत रेलवे की पहली ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा पहुंची थी | दरभंगा की नई पीढ़ी आज सहर में दो रेलवे स्टेशन देखते हैं, एक दरभंगा और दूसरा लहेरियासराय स्टेशन| लेकिन नई पीढ़ी को शायद यह पता नहीं होगा कि अतीत में दरभंगा शहर में तीसरा रेलवे स्टेशन भी हुआ करता था जहाँ सबसे पहले ट्रेन रुकी थी | 
तीसरा रेलवे स्टेशन वर्तमान लनामिवि स्थित नरगौना पैलेस के परिसर में हुआ करता था जिसे नरगौना टर्मिनल के नाम से जाना जाता था | ये देश का इकलौता महल था जिसके परसर में रेलवे स्टेशन हुआ करता था | इस स्टेशन पर दरभंगा राज की पैलेस ऑन व्हील्स चलती थी जिसमे राज परिवार के लोग और सरकारी अधिकारीयों और मेहमान चलते थे | 
-HINDI-