Indian Railways News => Topic started by ConfirmTicket on May 05, 2012 - 06:00:07 AM


Title - 'सात नंबर' के चक्कर में यात्री बेहाल
Posted by : ConfirmTicket on May 05, 2012 - 06:00:07 AM

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जंक्शन के सात नंबर प्लेटफार्म के चक्कर में जहां ट्रेनें पिट रही हैं वहीं उन्हें दूसरे स्टेशनों पर घंटों समय काटना पड़ रहा है। यात्री भी भीषण गर्मी में घंटों बीच राह परेशानी झेल रहे हैं।

जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात के ट्रैक पर वाशेबल ऐप्रन लगाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते इस प्लेटफार्म पर आने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मो जैसे 10, 08, 09 और 02 नंबर से संचालित किया जा रहा है। इन प्लेटफार्मो पर पहले से ही ट्रेनों की भीड़ है। ऐसे में अन्य ट्रेनों को प्लेटफार्म पर आने के लिए दूसरे स्टेशनों पर देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे ट्रेनों का समय पालन प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी में यात्रियों को भी बीच राह घंटों व्यतीत करना पड़ रहा है। यात्रा की अवधि बढ़ने के साथ ही उनकी परेशानी भी काफी बढ़ जा रही है। शनिवार को जंक्शन पर प्लेटफार्म नहीं उपलब्ध हो पाने के कारण हरिद्वार एक्सप्रेस तीन घंटे तक प्रयाग स्टेशन पर खड़ी रही। इसके अलावा सरयू और नौचंदी भी एक और आधा घंटा फंसी रही।

रविवार को भी कई ट्रेनों को जंक्शन पर आने के लिए आसपास के स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ा। जौनपुर से आ रही 54108 पैसेंजर ट्रेन पूर्वाह्न 10 से दोपहर एक बजे तक प्रयाग में खड़ी रही। 4126 सरयू एक्सप्रेस पौने दस बजे से 10.45 बजे तक प्रयाग में ही खड़ी रही। इसी तरह 4518 काशी एक्सप्रेस भी शाम सवा चार बजे से पौने पांच बजे तक प्रयाग में लटकी रही। बुंदेलखंड एक्सप्रेस सुबह 6 से 7 बजे तक नैनी स्टेशन पर खड़ी रही। प्लेटफार्म खाली होने के बाद इन ट्रेनों को जंक्शन पर भेजा गया।