रेलवे की भी अजीब कहानी, तभी तो हो रहा ऐसा by riteshexpert on 15 April, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलवे की भी अजीब कहानी, तभी तो हो रहा ऐसा on 15 April, 2012 - 09:00 AM | |
इंदौर। शहर में रह रहे पूर्व-उत्तर भारतीयों ने शुक्रवार सुबह इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने, इंदौर-पटना नियमित ट्रेन और इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व उत्तर भारतीय संघ के सदस्यों ने स्टेशन पर नारेबाजी कर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया।संघ के अध्यक्ष अनूप शुक्ला, सचिव मुकेश यादव, संयोजक जगदीशसिंह ठाकुर और सहसंयोजक मुकेश यादव ने बताया दिए गए ज्ञापन में कहा इंदौर में करी ढाई से तीन लाख उत्तर भारतीय रहते हैं। वे गर्मियों में विवाह समारोह में शामिल होने और छुट्टियां मनाने जाते हैं। उत्तरप्रदेश-बिहार-पश्चिम बंगाल आने-जाने के लिए इन्हीं दो ट्रेनों पर निर्भर हैं। रेलवे न तो इनके फेरे बढ़ा रहा है, न गर्मी के दौरान अतिरिक्त कोच लगा रहा है और न ही दोनों रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी होती है। रिजर्वेशन वाले व्यक्ति को भी साधारण यात्री जैसा सफर करना पड़ रहा है। संघ ने चेतावनी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। |