अगले साल भी नहीं दौड़ पाएगी इलेक्ट्रिक ट्रेन विद्युतीकरण का कार्य अधूरा, उपकेंद्र बनाने को शुरू नहीं by Jitendar on 07 September, 2013 - 02:56 AM | ||
---|---|---|
Jitendar | अगले साल भी नहीं दौड़ पाएगी इलेक्ट्रिक ट्रेन विद्युतीकरण का कार्य अधूरा, उपकेंद्र बनाने को शुरू नहीं on 07 September, 2013 - 02:56 AM | |
गोरखपुर। इलेक्ट्रिक ट्रेन से सफर करने में अभी और वक्त लगेगा। लखनऊ से गोरखपुर तक ट्रेन के चलने में कई बाधाएं हैं। बाराबंकी से गोंडा और सीवान से छपरा तक अभी रेलवे ट्रैक्शन का काम पूरा नहीं हो पाया है। जबकि अगस्त में इस रूट पर ट्रेन दौड़ाने का दावा रेल प्रशासन ने किया था। कार्य की प्रगति इतनी धीमी है कि गोरखपुर तक ट्रेन चलने में कम से कम साल भर का वक्त लगेगा। वहीं तीन बिजली के उपकेंद्र बनाए जाने हैं और रेलवे की ओर से कोई पहल ही नहीं की गई है। |