Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 24, 2018 - 12:52:14 PM


Title - 72 घंटे में बदले 19 ट्रेनों के प्लेटफार्म
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 24, 2018 - 12:52:14 PM

कानपुर और लखनऊ के बीच हरौनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने के दौरान हुयी भगदड़ में एक यात्री की मौत की घटना बनारस में भी हो सकती है | यहाँ के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी रोजाना ट्रेनों का प्लेटफार्म बदले जा रहे हैं  | स्थिति ये है कि बीते 72 घंटे में 19 ट्रेनों का प्लेटफार्म कैंट रेलवे स्टेशन पर बदला गया | इस दौरान अफरातफरी मची और दौड़कर यात्रियों ने अपनी ट्रेनें पकड़ी |
रेलवे की इस अव्यवस्था के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी पर जिम्मेदार अफसर परिचालनिक कारणों की दुहाई देने लगते हैं | नियमों पर जाएं तो ट्रेन के आने से आधे घंटे पहले प्लेटफार्म बदलने की सूचना प्रसारित करनी चाहिए | पर ऐसा होता अभी नहीं है |

-HINDI-