7.50 लाख में चूहों को मारने का ठेका by puneetmafia on 22 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | 7.50 लाख में चूहों को मारने का ठेका on 22 September, 2012 - 06:00 PM | |
लखनऊ। अब रेलवे ने लखनऊ स्टेशन की इमारत को चूहों से बचाने के लिए उन्हें मारने की मुहिम शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन पर चूहे जहां भीतर ही भीतर ट्रैकों को खोखला कर रहे हैं वहीं अमानती सामान घर, सुपरवाइजरों के कार्यालयों व पार्सल में भी आतंक मचाए हुए हैं। दस-दस किलो के चूहों ने कई-कई मीटर लंबी सुरंग तक बना रखी है। इन चूहाें से निपटने के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला था। टेंडर के नियुक्त हुई एजेंसी चूहों के बिलों में जहरीली गैस छोड़कर उनका खात्मा करेगी। यही नहीं संबंधित एजेंसी को स्टेशन पर मौजूद कीड़े मकौड़े मारने के अलावा मक्खी भी मारेगी। रेलवे के मुताबिक इसके लिए एक साल का ठेका उठाया जाएगा। चूहों और कीड़े मकौड़ों को मारने के लिए हर माह करीब 62, 500 रुपये खर्च करेगी। रेलवे के अफसरों के मुताबिक इससे स्टेशन की भूमिगत रूप से खोखली हो रही इमारत को बचाया जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार कुछ ट्रैक को छोड़कर सारे ट्रैक सीमेंटेड कर दिए गए हैं। ऐसे में ट्रैकों पर बहुत अधिक खतरा नहीं नहीं है। लेकिन पार्सल घर में यह चूहे कभी-कभी लाखों रुपये का नुकसान कर देते हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एजेंसी को एक साल का ठेका करीब साढ़े सात लाख रुपये में दिया जाएगा। यह एजेंसी स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, कार्यालयों से जल्द से जल्द चूहों का सफाया करेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूके बंसल ने बताया कि अभी तक चूहों का सफाया करने के अभियान के रिजल्ट सकारात्मक आए हैं। |